alt="" width="600" height="400" /> मृतक का फाइल फोटो.[/caption] इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-during-holi-there-is-happiness-in-some-places-and-mourning-in-some-places/">चांडिल
: होली के दौरान क्षेत्र में कहीं खुशी तो कहीं मातम मंगलवार शाम को शौच के लिए तालाब जाने के क्रम में एक जंगली हाथी ने उसपर हमला कर दिया. आसपास मौजूद लोगों ने हल्ला मचाते हुए हाथी को भगाया. गंभीर रूप से जख्मी धिराई मुर्मू को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को कॉल किया गया. सड़क अत्यंत खराब होने के कारण एंबुलेंस नहीं पंहुचा पाया और गंभीर रूप से घायल धिराई मुर्मू की मौत हो गई. घटना की सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम ने बुधवार सुबह को घटनास्थल पंहुचा. इसे भी पढ़ें : सरकार">https://lagatar.in/jharkhand-high-court-directs-to-pay-19-years-salary-to-the-person-who-was-fired-by-the-government-years-ago/">सरकार
ने जिसे वर्षों पहले नौकरी से निकाला, उसे झारखंड हाईकोर्ट ने 19 वर्ष का वेतन देने का दिया निर्देश शव के पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के पुत्र को 25 हजार की मुआवजा राशि दी गई. वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि कुल चार लाख मुआवजा मृतक के परिजनों को दिया जायेगा. बुधवार को वन एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति की पुष्पा महतो, रविन्द्र नाथ महतो, थाना प्रभारी पवन कुमार, प्रभारी वनपाल सुनाराम सबर, वन रक्षी अभिलाष महतो आदि घटनास्थल पंहुचे. [wpse_comments_template]